मधुबनी: भगवान राम को मोदी जी की जरूरत है? राम चाहते हैं तो अपना नहीं बनवा लेंगे हर जगह, महल नहीं बनवा लेते, लेकिन नरेंद्र मोदी इस हिसाब से दिखा रहे हैं कि राम भगवान को घर दे दिया. महल बनवा दिया. ये सब बेकार की बात है. यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहीं. वह बुधवार (03 जनवरी) को मधुबनी पहुंचे थे.

मधुबनी के झंझारपुर में पूर्व सांसद प्रो. रामदेव भंडारी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. कहा, "कहते हैं मंदिर बनवाए, भगवा ले आए, भगवा हमलोग का नहीं है क्या? भगवा बीजेपी वालों का है? देश के तिरंगा में भगवा है? मोदी जी बनावटी आदमी हैं, वे झूठ बोलने के होलसेलर हैं, झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर हैं."

तेजस्वी यादव बोले- 'पैर कटेगा तो कहां जाइएगा?'

तेजस्वी यादव ने कहा कि मन में और दिल में श्रद्धा होनी चाहिए. नीयत साफ होनी चाहिए. गलत काम करते रहेंगे, पाप करते रहेंगे और राम-राम जपते रहेंगे तो राम आप पर कृपा नहीं करेंगे. अच्छा काम करिएगा तो भगवान का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. तंज कसते हुए कहा कि पैर कट जाएगा तो मंदिर जाकर पंडित को दिखाइएगा कि अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाइएगा?

'हम नौकरी दे रहे हैं और ये ईडी-सीबीआई भेज रहे'

तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. हम नौकरी दे रहे हैं और ये ईडी और सीबीआई को भेज रहे हैं. हम बचपन से इन सब चीजों को देख रहे हैं. कहा कि उधर चीन कब्जा करते जा रहा है और ये कुछ बोलते नहीं हैं. उन्होंने रेल, सेल, भेल सबको बेच दिया. 

यह भी पढ़ें- राम आएंगे… PM मोदी भी स्वाति मिश्रा के भजन के हुए फैन, बिहार की बेटी के गाने के लिए कही ये बात