Tejashwi Yadav Post: मोतिहारी के भारतीय एयरटेल पेमेंट बैंक के काउंटर से लूट का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार (20 सितंबर) को बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पोस्ट कर एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराधियों और अधिकारियों के गठजोड़ से सरकार चल रही है.
तेजस्वी यादव ने पोस्ट में क्या लिखा?
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर कहा, "मोदी-नीतीश के डबल इंजन पॉवर्ड गुंडाराज में अपराधी ऐसे पिस्तौल के साथ दुकान में घुसते है, दुकानदारों की कनपट्टी पर पिस्तौल तान लाखों रुपये लेकर आराम से चले जाते हैं. फिर भी प्रधानमंत्री मोदी जी और उनकी गोदी मीडिया को जंगलराज नहीं सब मंगलराज नजर आता है. CM को तो कुछ अता-पता ही नहीं है. बिहार में अपराधियों और अधिकारियों के गठजोड़ से सरकार चल रही है".
बता दें कि मोतिहारी जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस के समानांतर सरकार अपराधियों की भी चल रही है. मोतिहारी शहर के रिहायशी इलाका चांदमारी चौक पर स्थित भारतीय एयरटेल पेमेंट बैंक के काउंटर में घुस दो हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये की लूट की थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घटना की जानकारी होते ही नवपदस्थापित एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद घटनास्लथ पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश जारी
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चांदमारी चौक के समीप स्थित भारती एअरटेल फाइनांस कम्पनी में आए दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटकर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी कर दिया गया है. वैज्ञानिक और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी सदर वन शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 2025 में जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार में होंगे ये पांच बड़े काम, प्रशांत किशोर ने कर दिया ऐलान