पटना: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार (12 फरवरी) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर खूब बरसे. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने (नीतीश कुमार) 2020 के चुनाव में क्या कहा था? झूठ मत बोलिएगा देखिए, हम आप लोगों से उम्र में छोटे हैं. आपने कहा था कि अपने बाप के पास से लाएगा, जेल से पैसा लाएगा? नौकरी बांटेगा? असंभव है. क्या बोले थे?


तेजस्वी ने कहा कि हमने उस वक्त चुनाव के दौरान ही रोजगार पर विशेष तौर पर कहा था कि इतनी रिक्त पदे हैं. उसको हम लोग भरेंगे. हमको दुख इस बात का नहीं है कि विपक्ष में आ गए हैं. हमको तो खुशी है कि उन 17 महीनों में जो देश में किसी सरकार ने नहीं किया उसको हमारी महागठबंधन की सरकार ने करके दिखाया.


'इसीलिए न हम लोग एक साथ आए थे…'


आगे कहा, "आपको याद होगा जब आप बीजेपी को धोखा देना चाह रहे थे, हमने आपको ये बात कही थी कि हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन आपने कहा कि देश भर के सभी नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में हम लोग एकजुट हो जाएं. एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को हराने का काम करें. तब हमने कहा था कि हम सरकार में नहीं आएंगे. हम बाहर रहकर आपको समर्थन देंगे. आपकी सरकार को कोई खतरा नहीं होगा. सरकार चलाइए आप. क्योंकि हम लोगों का भी लक्ष्य है कि बीजेपी को देश से भगाएं. इसीलिए न हम लोग एक साथ आए थे, और कोई तो कारण नहीं था?"


तेजस्वी बोले- 'कैकयी को भी पहचानिए'


तेजस्वी ने कहा कि हम बताना नहीं चाहते हैं कि दशरथ तो नहीं चाहते थे वनवास जाएं लेकिन कैकयी जरूर चाहती थी कि राम वनवास चले जाएं. आपने मुझे बेटा कहा है, हम चाहते हैं कि आप लंबी उम्र रहिए. जो सिलसिला चलाए हैं वो चलाते रहिए, मेरी मांग रहेगी कि नौकरी बांटिए, रोजगार बांटिए जो गांधी मैदान से आपने एलान किया था, लेकिन कैकयी को भी पहचानिए. इस दौरान सत्ता पक्ष के नेता आराम से तेजस्वी यादव की बातों को शांत होकर सुनते रहे.


यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test: 'हम तो आपको दशरथ के रूप में मानते हैं', तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार पर तंज