VIDEO: लागल लागल झुलनिया में धक्का… तेज प्रताप यादव ने ये किस बच्चे को बुला लिया? लालू यादव का टू कॉपी निकला
Tej Pratap Yadav Videos: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने बच्चे के साथ ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. देखकर आपको लालू यादव की याद आएगी.

पटना: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. तेज प्रताप यादव के वीडियोज या रील्स आपको उनके इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर अकाउंट पर भी देखने को मिला जाएगा. वह यूट्यूब पर ब्लॉग तक बनाते हैं. इन दिनों विभाग की जिम्मेदारी के साथ-साथ वो पर्यावरण से संबंधित वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि गुरुवार को उन्होंने एक बच्चे के साथ वीडियो पोस्ट किया जिसे देखकर आप कहेंगे ये तो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का टू कॉपी निकला.
दरअसल, मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को जिस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है वो लालू प्रसाद यादव की नकल कर रहा है. तेज प्रताप ने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा- "मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है. ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गया. मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा बिहार का नाम रौशन कर सके."
मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है। ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गाया । मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा बिहार का नाम रौशन कर सके । pic.twitter.com/hL4sOgrVXO
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 29, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar: स्कूल छोड़कर जाने लगीं मैडम तो गले से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं छात्राएं, बिहार के नवादा का VIDEO देखें
मेरे पिताजी की आवाज निकालो...
तेज प्रताप यादव ने बच्चे से कहा कि मेरे पिताजी की आवाज निकालो. इसके बाद जब बच्चे ने शुरू किया तो फिर लगा कि सामने कोई छोटा लालू आ गया है. आठ साल के अंश ने लालू के कई डायलॉग्स बोले. सुनने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि तुमको आगे बढ़ना है. बिहार का नाम रोशन करो. इस दौरान तेज प्रताप ने बच्चे से कहा कि पेड़ को बचाना है. पेड़ को लगाओ. उन्होंने बच्चे को पर्यावरण का पाठ पढ़ाया. तेज प्रताप ने कहा कि पर्यावरण बचा रहेगा तभी हमलोग बचे रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाए रखा, फिर खिड़की से अंदर खींच कर दी सजा, LIVE VIDEO
Source: IOCL





















