Pashupati Paras Resign: बिहार में एनडीए में पहले सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था और अब जब इस पर निर्णय हो गया तो पार्टी से जुड़े नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. ना सिर्फ नाराजगी बल्कि पार्टी से नेता साथ भी छोड़ रहे हैं. मंगलवार (19 मार्च) को मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे पशुपति पारस ने एनडीए का साथ छोड़ दिया. वजह साफ है कि वह जो चाहते थे उन्हें नहीं मिला. पशुपति पारस (Pashupati Paras) अब महागठबंधन के साथ जाते हैं क्या करते हैं इस पर वह निर्णय लेंगे लेकिन इस मामले पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का बयान सामने आया है.


'उनका महागठबंधन में स्वागत है, वेलकम करते हैं'


तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पशुपति पारस का हम सबसे पहले वेलकम करेंगे. एनडीए को छोड़कर उन्होंने बहुत अच्छा किया है. पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी में नाइंसाफी होती है. पशुपति पारस के साथ नाइंसाफी हुई जिसके बाद उन्होंने सही फैसला लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनका महागठबंधन में स्वागत है. अगर वह महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ते हैं तो महागठबंधन को इससे काफी फायदा मिलेगा.


तेज प्रताप यादव ने कहा, "अच्छा किया पशुपति जी ने छोड़ दिया. बहुत पहले ही पार्टी को छोड़ देना चाहिए था." तेज प्रताप यादव मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी निशाने पर लिया. तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेरी भविष्यवाणी है 2025 में भारतीय जनता पार्टी खत्म है."


बता दें कि पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है और वह अब जल्द बड़ा एलान कर सकते हैं. महागठबंधन के साथ जा सकते हैं. तेज प्रताप यादव ने भी संकेत दे दिया है और कहा यह भी जा रहा है कि खुद पशुपति कुमार पारस भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संपर्क में हैं. आज मंगलवार की शाम पशुपति पारस पटना आने वाले हैं. आने के बाद मुलाकात हो सकती है.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति पारस को RJD से खुला ऑफर आया, जानिए क्या बोली पार्टी