जहानाबाद: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार (Bihar Government) में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को अपना पुराना विभाग याद आया है. बुधवार को वो जहानाबाद पहुंचे थे. वो आरजेडी नेता चंद्रप्रकाश यादव की दादी के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि वो जब स्वास्थ्य मंत्री थे तब एक-एक डॉक्टर का बुखार छुड़ा दिए थे. 


इस दौरान तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि गांव में जहां दवा नहीं रहती थी वहां दवा की व्यवस्था की. जहां एंबुलेंस की जरूरत पड़ती थी वहां एंबुलेंस की व्यवस्था की थी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब उनको जंगल का राजा बनना है. वन एवं पर्यावरण विभाग मिला है. जगह-जगह पेड़ लगाना है. कहा कि बिहार में महागठबंधन का झंडा लहराया है, आपका (लोगों का) आशीर्वाद रहा तो केंद्र में भी महागठबंधन का झंडा लहराएगा. आप संयम हो जाइए. अपनी लड़ाई को अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीने का काम करिए.






नौजवानों को संयम में रहने की नसीहत


बात-बात में अपनी तुनुक मिजाजी के लिए चर्चा में रहने वाले लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने नौजवानों को संयम में रहने की नसीहत भी दी. तेज प्रताप ने कहा कि आजकल थोड़ी सी डांट-फटकार पर नौजवान फांसी लगा रहे हैं. छत से कूद जाएंगे. छलांग लगा लेंगे. छलांग लगाने से कोई हनुमानजी नहीं हो जाइएगा. तेजप्रताप यादव ने कहा कि अपने अंदर संयम रखना है. संयम रख अपनी लड़ाई लड़नी है. इधर, जहानाबाद पहुंचने पर तेज प्रताप यादव को आरजेडी समर्थकों ने काको मोड़, आंबेडकर चौक और कारगिल चौक पर फूल मालाओं से लाद दिया था.


यह भी पढ़ें- Patna Karwa Chauth Time: करवा चौथ आज, जानें कब निकलेगा चांद, भूल कर भी ये गलती ना करें सुहागिन महिलाएं