बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है. उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न 'ब्लैकबोर्ड' है. इसे लेकर तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Continues below advertisement

'2020 में किया था जनशक्ति जनता दल का गठन' 

उन्होंने कहा कि साल 2020 में जनशक्ति जनता दल का गठन किया गया था. अब भारत निर्वाचन आयोग ने जनशक्ति जनता दल को चुनाव चिह्न ब्लैकबोर्ड दिया है. तेज प्रताप ने कहा कि वे गठबंधन बना रहे हैं, जिसका नाम बिहार गठबंधन होगा.

एर सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के भूखे नहीं है. हालांकि, उन्होंने परिवार से जुड़े सवालों को किनारा करते हुए कहा कि पूरा बिहार ही उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या कोई अन्य दल, मां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, जो इस पर राजनीति करेगा, उसको भगवान का श्राप लगेगा.

Continues below advertisement

आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित

बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे. तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया. अब वो अपने नए गठबंधन और नए चुनाव चिह्नके साथ बिहार चुनाव में जोर आजमाने के लिए उतरेंगे. 

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: 'PM मोदी के 11 और NDA के 20 साल...', तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए जताई यह बड़ी चिंता