आरजेडी से निकाले जाने के बाद विधायक तेज प्रताप यादव मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. अनुष्का यादव संग रिश्ते का मामला सामने आने के बाद ना सिर्फ वे पार्टी से निकाले गए बल्कि पिता लालू यादव ने परिवार से भी अलग कर दिया. कुछ दिनों पहले ही टीम तेज प्रताप का गठन किया गया है. बिहार के अलग-अलग जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस टीम में जोड़ा जा रहा है. इस बीच मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को तेज प्रताप यादव ने एक और सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया.

तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मंगलवार को गांधी यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ टीम तेज प्रताप यादव को ज्वाइन किया. इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि यह तो शुरुआत है. अभी पाइपलाइन में कई और नेता और कार्यकर्ता हैं जो आने वाले दिनों में उनकी टीम का हिस्सा बनने वाले हैं. 

तेज प्रताप ने कहा कि और भी सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे. गांधी यादव घोसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और हमारी टीम को मजबूत करेंगे. एसआईआर को लेकर जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है सामने, तो हमको तो लड़ना ही है यह क्या मामला है वो लोग जानें. 

इससे पहले शाहपुर के लिए कर चुके हैं घोषणा

बता दें कि गांधी यादव घोसी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं. इससे पहले तेज प्रताप ने बीते दो अगस्त को शाहपुर से मदन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. तेज प्रताप के उम्मीदवार उतारने से चुनाव में महागठबंधन को कितना नुकसान होगा यह समय बताएगा. ये भी देखना होगा कि किन-किन सीटों पर वह अपना उम्मीदवार उतारते हैं.

तेज प्रताप यादव ने एक सप्ताह पहले ही वीवीआईपी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया था. तब उन्होंने कहा था, "वीवीआईपी ही ओरिजिनल पार्टी है." मुकेश सहनी की वीआईपी को बहरूपिया बताया था.