लालू के लिए न्याय यात्रा पर निकलेंगे तेज प्रताप, कहा- पापा के लिए खून भी बहाना पड़ा तो नहीं हटेंगे पीछे
तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में कितने घोटाले हुए, लेकिन उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सृजन घोटाले के आरोपी घूम रहे हैं. लोग गरीबों के पैसे लेकर देश से भाग गए, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

पटना: बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) दोषी करार दिया है. इधर, पिता के दोषी करार होने के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने पिता को इंसाफ दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकालने का एलान किया है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि घोटाला और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा निकाली जाएगी.
लोगों के लिए जारी करेंगे नंबर
तेज प्रताप की मानें न्याय यात्रा बिहार के तमाम जिलों में निकाली जाएगी, जिसमें छात्र जनशक्ति परिषद से जुड़े तमाम लोगों की सहभागिता होगी. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद वे न्याय यात्रा को शुरू करने की तारीख का एलान करेंगे. इस संबंध सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी गई है. वहीं, इस अभियान में अन्य लोग जुड़ सकें, इस बाबत टोल फ्री नम्बर भी जारी किया जाएगा.
तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में कितने घोटाले हुए, लेकिन उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सृजन घोटाले के आरोपी घूम रहे हैं. नीरव मोदी, माल्या जैसे लोग गरीबों के पैसे लेकर देश से भाग गए, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हत्या के मामले में आरोपित हैं. उन्हें कब सजा होगी. लालू यादव जिन्होंने सामाजिक न्याय किया, गरीबों को आवाज दी, जो असल में सामाजिक न्याय पुरोधा हैं, उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. ऐसे में हम न्याय यात्रा निकालेंगे और लोगों को सरकार की सच्चाई बताएंगे. पिता को न्याय दिलाने के लिए हमें खून भी बहाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















