मोतिहारीः प्रेम करने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती है, ये बस हो जाता है. फिल्मों में आपने ऐसे कई डॉयलॉग सुने होंगे. बिहार के मोतिहारी की एक प्रेमी जोड़े की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कोचिंग के एक शिक्षक और वहां पढ़ने वाली छात्रा के बीच ना सिर्फ प्यार हुआ बल्कि दोनों ने जातीय बंधन तोड़कर शादी भी की और उनके परिजनों ने भी उनका साथ दिया. बीते गुरुवार को दोनों ने शादी ब्रह्म स्थान परिसर में की और जीवन भर के लिए एक-दूसरे के हो गए. 


क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बिहार के मोतिहारी के सुगौली प्रखंड क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के एक गांव का है. एक शिक्षक सिमरिया में कोचिंग सेंटर चलाता था. एक छात्रा से प्यार हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार गहराता गया और अंत में शादी करने का फैसला कर लिया. करीब दस दिन पहले दोनों मोतिहारी छोड़कर मुजफ्फरपुर भाग गए. परिजनों ने खोजबीन की और पता चला तो दोनों के परिजनों ने सूझबूझ का परिचय दिया और उनकी शादी के लिए राजी हो गए.


यह भी पढ़ें- Vaishali News: बेखौफ बदमाशों ने होटल संचालक और एयरफोर्स के अधिकारी पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो शख्स की मौत


बाराती बने परिजन और सामाजिक लोग
गुरुवार को बच्‍चों की खुशी के लिए शादी करा दी गई. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में ब्रह्म स्थान परिसर में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खाईं. लड़का पक्ष की ओर से परिजन और कुछ सामाजिक लोग बारात लेकर लड़की पक्ष के गृह प्रखंड पहुंचे. इसके बाद शादी का पूरा कार्यक्रम ब्रह्म स्थान परिसर में कराया गया. इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है. 


यह भी पढ़ें- 


टेस्ट ट्यूब बेबी से बच्चे को जन्म देने बिहार का पहला सरकारी अस्पताल बना IGIMS, दंपति को 14 साल बाद मिला संतान का सुख


Bihar Crime: पंचायत का तालीबानी चेहरा, आग में छड़ी गर्म कर महिला को पीटा, अब VIRAL हो रहा रूह कंपाने वाला Video