पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बाढ़ आने वाले जिलों में कोरोना वैक्सीन का टीका 15 जुलाई के पहले तक लगाए जाने के लिए सरकार से आग्रह किया है. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी और कांग्रेस पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर निशाना साधा है.
रविवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर राजद-कांग्रेस के लोगों ने जितनी गैरजिम्मेदराना बयानबाजी की, उसका दुष्परिणाम सबसे ज्यादा गरीबों-ग्रामीणों के बीच दिख रहा है. मुफ्त टीकाकरण की टीम का स्वागत करने के बजाए गांव के लोग इससे दूरी बनाकर रह रहे हैं.
‘ओछी राजनीति कर बने गरीबों के जान के दुश्मन’
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक तरफ वैक्सीन की कमी का अनर्गल आरोप लगाया तो दूसरी तरफ टीकाकरण में बाधा डालने के लिए वैक्सीन में संदेह की सुई लगाई. गरीबों के मसीहा बनने वाले ही खुद टीके न लगाने की ओछी राजनीति कर गरीबों की जान के दुश्मन बने हैं.
‘बाढ़ग्रस्त वाले इलाकों में तेजी से हो वैक्सीनेशन’
बाढ़ग्रस्त इलाकों को लेकर सुशील मोदी ने सरकार से आग्रह किया कि उत्तर बिहार के 22-25 जिले हर साल बाढ़ग्रस्त होते हैं, इसलिए राज्य सरकार को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर ऐसे जिलों में 15 जुलाई से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीका लगाया जाना चाहिए. इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए वैक्सीन की ज्यादा डोज उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह किया जाना चाहिए.
देश में सबसे तेज टीकाकरण और राज्यों में व्यवहारिक लॉकडाउन लागू करने का अच्छा असर हुआ है. कोरोना संक्रमण की दर कम हुई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लॉकडाउन में छूट बढ़ने के साथ लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बरतने जैसी सावधानी के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं. ऐसा करना कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है, इसलिए सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश अभी वर्जित ही रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
भोजपुरः बुजुर्ग की हत्या के बाद दबंगों ने जमीन में दफना दिया था शव, SP से गुहार के बाद निकाली गई लाश
बिहारः 20 दिन के बच्चे की कोरोना वायरस से मौत, ऑक्सीजन लेवल कम; सर्दी-खांसी समेत कई लक्षण मिले