Bihar News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की बदौलत जदयू लोकसभा में 2 से 16 सीट पर पहुंच सका है, वरना राजद की तरह वह भी 2019 में सदन का मुंह नहीं देख पाता.


उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं.


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुगालते में न रहें, जो 2014 और 2019 में आएं, वहीं बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे.


उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन उपचुनाव हुए, जिनमें दो BJP जीती और मोकामा में 64 हजार वोट लाकर पार्टी ने राजद को कड़ी टक्कर दी.


लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण ....
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण जदयू का लव-कुश और अतिपिछड़ा जनाधार खिसककर BJP के साथ आ चुका है. एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल.


Bihar Politics: बिहार में विधानसभा होगी भंग, समय से पहले होंगे चुनाव? बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने दी नीतीश कुमार को ये चुनौती


BJP नेता ने कहा कि बिहार में घमंडिया आइएनडीआइए कमजोर हुआ. जबकि, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी.


'बिहार जनादेश से विश्वासघात की पहली बरसी मना रहा'
इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बयान जारी करते हुए महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जब देश अगस्त क्रांति की वर्षगांठ मना रहा है, तब बिहार जनादेश से विश्वासघात की पहली बरसी मना रहा है. याद कर रहा है कि नीतीश कुमार के लालू प्रसाद  से हाथ मिलाने पर विकास कितना ठप हुआ और कैसे हत्या-बलात्कार, बैंक लूट की घटनाओं में तेजी लाकर कानून-व्यवस्था चौपट की गई.


डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे थे, उन्होंने कैबिनेट की 100 से ज्यादा बैठकों के बाद सौ लोगों को भी नौकरी नहीं दी. महागठबंधन सरकार बनवा कर नीतीश कुमार ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार, अपराध और वोटबैंक की राजनीति (सांप्रदायिकता) से समझौता किया, जिससे पिछला एक साल जंगलराज-रिटर्न जैसा रहा.