Sushil Kumar Modi Statement on Ramanand Yadav: खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव (Ramanand Yadav) ने शुक्रवार को सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा उनकी संपत्ति की जांच करने की बात कही थी. इस बयान पर शनिवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं तो मैं अपनी संपत्ति लालू परिवार को गिफ्ट में दे दूंगा. इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने चेतावनी भी दी कि अगर मुझपर लगाए गए आरोप गलत निकले तो फिर मैं मानहानि का मुकदमा भी करूंगा.

दरअसल, बीते शुक्रवार को रामानंद यादव ने यह बयान दिया था कि सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि मैं बाहुबली हूं, लेकिन सुशील मोदी से ज्यादा बाहुबली कोई नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया. रामानंद यादव ने कहा कि इससे सुशील कुमार मोदी की हनक का पता चलता है.

यह भी पढ़ें- Aurangabad News: सुजीत मेहता हत्याकांड का खुलासा, 12 लाख में हुई थी डील, घटना के पीछे सामने आई ये वजह

शाहनवाज पर क्यों नहीं बोलती बीजेपी?: रामानंद

रामानंद यादव ने यह भी कहा था कि केस किस नेता पर नहीं होता है. केस तो आचार संहिता वाला भी है. शाहनवाज हुसैन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा इस पर ये लोग क्यों नहीं बोलते हैं सुशील मोदी. बीजेपी से खतरनाक पार्टी कोई नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा था कि हम सुशील मोदी के साथ ही उनके भाई और भाई की पत्नी की संपत्ति की जांच कराएंगे. क्रिश्चियन की जिस जमीन पर कब्जा किया गया पहले उसमें लड़कियों के लिए टीचर ट्रेनिंग का स्कूल था. लड़कियां पढ़ती थीं, जिसको इन्होंने बर्बाद किया. सुशील कुमार मोदी के भाई, दूसरा उनके समाज का खेतान मार्केट की जांच कराऊंगा. गलत कमाई का पैसा इन्होंने अपने बिल्डर भाई में लगाया है. इसकी मैं जांच कराऊंगा.

इन्हीं आरोपों पर सुशील मोदी ने किया ट्वीट

मंत्री के आरोप का जवाब सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर दिया. उन्होंने लिखा- "पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं. ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं. झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा."

यह भी पढ़ें- तेज-तेजस्वी के बचाव में उतरीं रोहिणी तो BJP नेता ने दिया जवाब, अर्जित चौबे बोले- ये नौवीं फेल भाई की तरह अज्ञान