पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सोमवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ‘डायलॉग विद डॉक्टर्स’ कार्यक्रम को लेकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ‘डायलॉग विद डॉक्टर्स’ में अपनी पार्टी के शासनकाल की अराजकता, फिरौती के लिए डॉक्टरों के अपहरण और अस्पतालों की दुर्दशा की कड़वी सच्चाइयों को भुला देने की बात करते हैं. ये बातें न लोग भूले हैं और न कोई प्रबुद्ध समाज आरजेडी के राजनीतिक अपराधों को कभी भुला ही सकता है.


सुशील मोदी ने कह कि जो अतीत से सबक लेकर वर्तमान को नहीं सुधारते, वे पीछे रह जाते हैं. तेजस्वी पिछली सरकारों के अपराध भुलाने की घुट्टी पिलाना चाहते हैं. तेजस्वी यादव बताएं कि उनके माता-पिता (लालू यादव राबड़ी देवी) के राज में एक भी नया मेडिकल कालेज क्यों नहीं खुला? आरजेडी के शासन में नर्सें केरल से आती थीं, क्योंकि राज्य में नर्सिंग ट्रेनिंग के संस्थान नहीं खुले. एनडीए सरकार ने न केवल नए मेडिकल कॉलेज खुलवाए, बल्कि उनमें नर्सिंग की पढ़ाई की भी व्यवस्था की. एनडीए सरकार में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हुई, जिससे अस्पतालों में मरीजों का फुट फॉल कई गुना बढ़ा.


स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने की थी चर्चा


बता दें कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तेजस्वी यादव डॉक्टरों से संवाद किया था. इस कार्यक्रम को ‘डॉक्टर्स डायलॉग विद तेजस्वी’ का नाम दिया गया था. इसी के तहत तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में डॉक्टरों से बात की. बिहार में हेल्थ सिस्टम को कैसे दुरुस्त किया जाए, इसपर चर्चा हुई. आरजेडी कार्यालय में यह कार्यक्रम हुआ था. 'डॉक्टर्स डायलॉग विद तेजस्वी' को लेकर ही सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी के शासनकाल पर सवाल उठाया है.



यह भी पढ़ें- 


Pappu Yadav Acquitted: जेल से आने के बाद आज पप्पू यादव पहुंचेंगे हाजीपुर, नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी!


Bihar Politics: कांग्रेस और RJD के बीच बढ़ी तल्खी, क्या उपचुनाव से पहले दोनों पार्टियों की राहें हो जाएंगी अलग?