Sushil Kumar Modi Padma Bhushan Award: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (मरणोपरांत) को सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. उनकी पत्नी जेसी सुशील मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार ग्रहण किया. बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन 13 मई 2024 को हुआ था.

करीब तीस सालों के सियासी करियर में सुशील मोदी ने बिहार की राजनीति में काफी अहम चेहरा रहे. उन्होंने विधायक से लेकर एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर भी काम किया.

हर बिहारी के लिए गर्व का विषय- विजय कुमार सिन्हा

बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इसे हर बिहारी के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनप्रिय व्यक्तित्व, श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी (मरणोपरांत) को सार्वजनिक जीवन में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

डिप्टी सीएम ने कहा, "यह सम्मान आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जेसी मोदी जी ने मा. राष्ट्रपति महोदया के कर कमलों से ग्रहण किया. यह क्षण न केवल भावुकता का है बल्कि हर बिहारी के लिए गर्व का विषय भी है. स्व. मोदी जी का सम्पूर्ण जीवन जनता की सेवा, ईमानदारी और सिद्धांतों के प्रति समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है. शत-शत नमन श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी को."

सुशील मोदी का जीवन सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा- शाहनवाज

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर लिखा, ''बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रद्धेय स्व. सुशील कुमार मोदी जी को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया जाना सभी बिहारवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत गौरव का पल है. सुशील कुमार मोदी जी ने जीवन पर्यंत बिहार और देशवासियों की सेवा की और राजनीति में सादगी और निष्ठा से जनसेवा की मिसाल कायम की. उनका जीवन सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा."

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर लिखा, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सुशील कुमार मोदी जी को मरणोपरांत पद्म भूषण 2025 से सम्मानित किया जाना बिहार के लिए गौरव का क्षण है. उनके द्वारा बिहार के विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके कार्यों से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. हम उनकी स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.''

भावुक और गर्व से भरने वाला क्षण- नितिन नवीन

बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ''आज बिहार के गौरव, श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी को (मरणोपरांत) देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके जनसेवा और सार्वजनिक जीवन में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है. स्वर्गीय मोदी जी की धर्मपत्नी आदरणीया जेसी मोदी जी ने महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों से यह सम्मान ग्रहण किया. यह क्षण भावुक भी था और गर्व से भरने वाला भी. आज पूरा बिहार अपने प्रिय नेता को यह सम्मान प्राप्त होते देख गर्व और श्रद्धा से नतमस्तक है. सुशील जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा बना रहेगा.''

राष्ट्रीय गौसेवक संघ के संयोजक नरेंद्र कुमार मिश्रा ने एक्स पर लिखा, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता, श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी (मरणोपरांत) को सार्वजनिक मामलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. यह समस्त बिहार के लिए गौरव का क्षण है.''