Bihar Politics: 'लालू यादव और तेजस्वी के इशारे पर सब हो रहा', सुशील कुमार मोदी का सुधाकर सिंह को लेकर दावा
Sushil Kumar Modi on Lalu and Tejashwi: सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को मीडिया में बयान दिया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला.

पटना: कई दिनों से बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार अभद्र टिप्पणी की जा रही है. उन पर अब तक पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. गुरुवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इसके लिए लालू और तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि सुधाकर सिंह जो भी कुछ बोलते हैं वह लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इशारे पर बोल रहे हैं.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले एक महीने से सुधाकर सिंह बोल रहे हैं, अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कहा कि कोई सत्ता पक्ष का विधायक मुख्यमंत्री के बारे में यह कहे कि वह शिखंडी है, नाइटवॉच है, भिखारी है, ऐसे शब्दों का प्रयोग तो कभी बीजेपी ने नीतीश कुमार के प्रति नहीं किया था. अगर सुधाकर सिंह पर कार्रवाई दो-चार दिनों में हुई भी तो यह दिखावे के लिए होगी.
2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी: सुशील मोदी
बीजेपी नेता ने कहा कि 2023 का पूरा साल आरजेडी-जेडीयू के बीच इसी तरीके से चलेगा. तेजस्वी यादव को पता है कि 2025 में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी और 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. नीतीश की यात्रा पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने हमला करते हुए कहा कि 350 करोड़ का हवाई जहाज इसीलिए तो खरीदा जा रहा है ताकि वह देश की यात्रा कर सकें. जो राज्य गरीब है, जो राज्य विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है, कह रहा है कि हमारे राजस्व की स्थिति खराब है. उस राज्य के मुख्यमंत्री 350 करोड़ के हेलीकॉप्टर और जहाज खरीद रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कई बार बिहार की यात्रा की है. हर बार की यात्रा में वह सीधे जनता से मिलते थे लेकिन यह पहली यात्रा है जहां वे जनता के बीच सभा नहीं कर रहे हैं. सिर्फ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. नीतीश कुमार जनता के बीच इसलिए नहीं जा रहे हैं कि कोई पत्थर न फेंक दे. शिक्षक अभ्यर्थी नारेबाजी न कर दें. काला झंडा न दिखा दें.
यह भी पढ़ें- 'ये पार्टी विकास की बात कर रही है, इससे हास्यास्पद क्या हो सकता है', प्रशांत किशोर का RJD पर हमला
Source: IOCL





















