पटना: कर्नाटक के चुनाव परिणाम (Karnataka Election Result) बाद विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार आ गई है. बिहार में भी महागठबंधन के नेता बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, इस बीजेपी सांसद और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को सफलता मिली है. वहीं, यूपी के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से अधिकांश निकायों में चुनाव जीत रही है. इन परिणामों से विपक्ष को इतराने की जरूरत नहीं है. 2024 का लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा, जिसमें देश कोई गलती नहीं करेगा और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ही तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगा.
'जेडीयू-आरजेडी को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है'
कर्नाटक के चुनाव परिणामों का 2024 लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 2013 में कर्नाटक और 2018 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, लेकिन कुछ माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया और बीजेपी इन सभी राज्यों में प्रचंड बहुमत से जीत कर आई. कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई लेकिन पंजाब के उप-चुनाव और उत्तर प्रदेश के नगर निकाय में बुरी तरह से हार गई. इसलिए जेडीयू-आरजेडी को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत
कर्नाटक में कांग्रेस ने 10 साल बाद अपने दम पर सत्ता में वापसी करते हुए बीजेपी को उसके कब्जे वाले एकमात्र दक्षिणी राज्य से बाहर कर दिया है. शनिवार (13 मई) को जारी किए गए चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी 65 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. इसी के साथ कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए राज्य में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन के रिवाज को कायम रखा है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'