पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल बनना है. इस बन जाने से मुजफ्फरपुर और आसपास के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होगी. बताया जा रहा है कि मार्च 2026 तक मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल (Muzaffarpur Cancer Hospital) के शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि इससे जुड़े कुछ सवालों का जवाब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मांगा था जो उन्हें मिला है.


198.15 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अस्पताल


सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार (14 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बयान जारी करते हुए कहा, "मेरे प्रश्न के उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय (डॉ. जितेंद्र सिंह) ने सदन को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल के लिए स्वीकृत धनराशि 198.15 करोड़ रुपये है. अब तक जारी की गई राशि 77.47 करोड़ रुपये है. अक्टूबर 2023 तक निर्माण कार्य के लिए भौतिक प्रगति और वित्तीय प्रगति क्रमशः 35% और 37.58% है."


प्रशासनिक विभाग जिसमें चिकित्सा और सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन विकास, लेखा, आईटी, इंजीनियरिंग, स्टोर और खरीद, सुरक्षा और अग्नि शामिल है. अस्पताल के कामकाज के लिए निवारक ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी, सिर और गर्दन ऑन्कोलॉजी, स्तन और गैस्ट्रो-आंत्र ऑन्कोलॉजी, गायनेक ऑन्कोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी और हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी, हेमेटोपैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी के लिए प्रयोगशालाओं वाले नैदानिक ​​​​विभाग अस्थायी रूप से खोले गए हैं.


31 मार्च 2026 तक तैयार होने की उम्मीद


बताया कि कीमोथेरेपी के लिए हर महीने लगभग 1400 रोगियों का इलाज किया जाता है और लगभग 60 प्रमुख सर्जरी और 130 छोटी सर्जरी की जाती हैं. उन्होंने कहा कि रेडियोथेरेपी सेवाओं को चालू करना, चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सुविधाओं का उन्नयन और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएं स्थापित करना भविष्य की कुछ योजनाएं हैं. कहा कि अस्पताल के 31.03.2026 तक तैयार होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: 'ये संसद भवन में सुरक्षा की चूक का मामला नहीं बल्कि...', लालू की पार्टी ने उठाए सवाल