पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर देश की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर पूरे देश की नजर अभी बिहार की तरफ है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक पटना में भी हुई थी. इससे बीजेपी (BJP) की परेशानी बढ़ती दिख रही है. वहीं, इस बीच टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोकसभा चुनाव के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में महागठबंधन को झटका लगा है. आइए देखते हैं कि इस सर्वे में एनडीए और महागठबंधन को कितने सीट मिली है.
जानें सर्वे में क्या रहा परिणाम?
टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' के सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है. इसका परिणाम चौंकाने वाला है. सर्वे के अनुसार बिहार में महागठबंधन की बात करें तो 16 से 18 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती है. इसके साथ ही अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं दिखाया गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर पूरे देश का सियासी माहौल गर्म है. बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय राजनीतिक दल तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार में भी सरगर्मी तेज हो गई है. नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं, जिससे बीजेपी के खिलाफ चुनाव में विपक्ष से एक ही उम्मीदार को मैदान में उतारा जा सके. इसको लेकर पटना में विपक्षी पार्टियों की एक बैठक भी हो चुकी है. वहीं, दूसरी बैठक बेंगलुरु में कराने की बात हो रही है. वहीं, इससे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रोमांचक बढ़ गया है.
लोकसभा चुनाव में बिहार में किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें?
- एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती है.
- महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती है.
- अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bihar: केके पाठक पर बवाल! चंद्रशेखर के बाद अब रत्नेश सदा ने उठाए सवाल, BJP ने CM नीतीश को लेकर क्या कहा?