Bihar News: बिहार के सुपौल जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसटीएफ ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अपराधी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. सुपौल एसपी शैशव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 4 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमयाही निवासी छुटहरु यादव का पुत्र सुमन कुमार यादव अपने गिरोह के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गिरोह के मुख्य सरगना सुमन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचानगिरफ्तार अपराधियों में कड़हरवा निवासी शत्रुघ्न मंडल का पुत्र राहुल कुमार, कुपरिया वार्ड नंबर 13 निवासी दुखी यादव का पुत्र राहुल कुमार, हरिहरपट्टी वार्ड नंबर 5 निवासी विनोद यादव का पुत्र प्रवीण कुमार, कुमयाही वार्ड नंबर 11 निवासी शंभू पासवान का पुत्र नीतीश कुमार और लक्ष्मीपुर निवासी सतेंद्र यादव का पुत्र रूपेश कुमार शामिल हैं.
अपराधियों से हथियार भी बरामदपुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. जिसमें 2 देशी पिस्टल, 3 देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 1 खोखे शामिल है. गिरफ्तार सुमन कुमार यादव सुपौल जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी नीतीश कुमार के पिता शंभू पासवान पेशे से चौकीदार है.
पुलिस ने सभी अपराधियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.एसपी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: 5 दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा