सुपौल: जिले में करीब 100 गांव दियारा क्षेत्र के बाढ़ की चपेट (Supaul News) में आ गया है. घुरण पंचायत के घीवक गांव में नाव से गुरुवार को एबीपी न्यूज की टीम पहुंची. घीवक गांव में बाढ़ आ गई है, झोपड़ियां डूब गई, फसल बर्बाद हो गया, भयावह स्थिति है. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग भूखे प्यासे हैं, प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है. घर बह गया, खेत, फसल सब तबाह हो गया. भगवान भरोसे सरकार हम लोगों को छोड़ दी है, हम बाढ़ पीड़ितों की सहायता कोई नहीं कर रहा है. मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें नेपाल में बारिश हो रही है, कोसी नदी उफान पर है. कोसी बैराज से पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जिससे जिले के कई क्षेत्र बाढ़ प्रभावित (Flood in Supaul) हो गया है.


दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय संपर्क टूटा


सुपौल में बाढ़ से भारी तबाही है. शहर से गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क टूटकर कर बह गया. दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बाढ़ की चपेट में पूरा इलाका है. बाढ़ व सड़क टूटकर बहने से नाव पर सवार होकर लोग आ-जा रहे हैं. बेरियां पंचायत में बाढ़, मुख्य सड़क टूटकर पर बह जाने से दर्जनों गांव के लोग परेशान,डरे, सहमे दिखे. इस क्षेत्र में बाढ़ से लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.


लोगों में दहशत का माहौल 


बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि प्रशासन नाव तक मुहैया नहीं करा रहा है. गांव के लोगों के ही नाव का उपयोग हो रहा है. सड़क टूटकर बहने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. भगवान भरोसे हम लोगों को छोड़ दिया गया है. सड़क टूटकर बहने से नाव पर आने जाने में डर लग रहा है. लगातार बाढ़ का पानी गांव में घुस रहा है. नाव पलट जा रही है. आठ से दस लोग डूब गये थे. बहुत मुश्किल से सभी को बचाया गया. लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.


ये भी पढे़ं: Sushant Singh Rajput: सुशांत पर बनी फिल्म पर रोक लगाने के लिए उनके पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट का किया रुख, ये है वजह