सुपौल: बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है. शहर के निर्मली में शुक्रवार (26 मई) की शाम तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई. स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीनों बच्चे रेलवे पुल के नीचे तिलयुगा नदी में नहाने के लिए चले गए थे. तीनों अलग-अलग परिवार के थे. घटना के बाद घर में मातम पसर गया. मृतकों की पहचान निर्मली वार्ड संख्या 11 निवासी विजय कुमार मंडल के 14 वर्षीय पुत्र हर्ष आर्यन, वार्ड-10 निवासी अनिल कुमार साह के 13 वर्षीय पुत्र सेतु कुमार और वार्ड-11 निवासी अशोक स्वर्णकार के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.


बताया जा रहा है कि तीनों छात्र प्राइवेट स्कूल के थे. छुट्टी के बाद जब लौट रहे थे तो तीनों दोस्त तिलयुगा नदी में नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोगों की नजर डूब रहे बच्चों पर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी आसपास के लोगों को आवाज लगाकर वहां बुलाया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद लोगों ने निर्मली थाने को घटना की सूचना दी.



गोताखोरों की टीम ने निकाले तीनों के शव


सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच स्थानीय गोताखोरों की टीम बुलाई गई. स्थानीय गोताखोर की मदद से पहले एक बच्चे का शव मिला. इसके कुछ देर बाद बाकी दोनों बच्चों का भी शव मिल गया. तीनों छात्रों को स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. शिवशंकर विद्यार्थी ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया.



निर्मली अनुमंडल अस्पताल में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई वशिष्ठ मुनि राय सहित भारी संख्या में पुलिस भी पहुंची. यहां मौत की पुष्टि के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हुई है. पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: होमवर्क बनाकर स्कूल नहीं आया था बच्चा, शिक्षक ने छत से छात्र को फेंका, थाने पहुंचा मामला, आरोपित गिरफ्तार