पटना: बिहार में आरजेडी (RJD) के नेता इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar)  के बयान के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. वहीं, मकर संक्रांति बाद सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की बात कही जा रही थी. अब इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने चुटकी ली है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि आरजेडी ने सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए मकर संक्रांति तक इंतजार करने का संकेत दिया था, दूसरी ओर 'संविधान ने सबको बोलने का अधिकार' जैसा बयान देकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुधाकर से लेकर शिक्षा मंत्री तक को कवर देकर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेताओं को ठेंगा दिखा दिया है.

बिहार में प्रशासनिक अराजकता है- विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी से गठजोड़ तोड़ कर आरजेडी के साथ गठजोड़ कर अपनी कुर्सी बचाने वाले नीतीश कुमार आज सबसे कमजोर, विवश और लाचार मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं. सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. महागठबंधन में जारी अंतर्विरोध से जहां मुख्यमंत्री लाचार हो गए हैं. वहीं, प्रशासनिक अराजकता की वजह से अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और शराब माफियाओं की चांदी कट रही है.

रामचरितमानस विवाद पर नीतीश को घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आरजेडी कोटे के एक पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ' शिखंडी' और 'नाइट गार्ड' तक का शब्द प्रयोग किया, उन्हें सीधे तौर पर चुनौती दी, मगर मुख्यमंत्री अपने सहयोगी आरजेडी पर दबाव बनाकर उक्त पूर्व मंत्री पर किसी तरह की कार्रवाई कराने में अब तक विफल रहे हैं. इसके साथ रामचरितमानस की निंदा कर समाज में नफरत फैलाने की मंशा से बयान देने वाले अपने ही शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी खुद कार्रवाई करने या आरजेडी से कार्रवाई कराने का साहस मुख्यमंत्री नहीं जुटा पा रहे हैं.

'नीतीश कुमार लाचार हो गए हैं'

आगे बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने लाचार है कि न तो खुद शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई कर सकते हैं, न आरजेडी नेतृत्त्व पर दबाव बना सकते हैं. जेडीयू नेताओं की शिक्षा मंत्री से बार-बार बयान वापस लेने, माफी मांगने की मांग का भी आरजेडी नेतृत्त्व पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, दरअसल फिलहाल नीतीश कुमार आरजेडी के 'स्टाम्प' मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं, जिनसे बिहार का भला कतई सम्भव नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar politics: RJD को उम्मीद नीतीश बनाएंगे तेजस्वी को सीएम! प्रवक्ता ने किया ये दावा