Patna News: बिहार के अलग-अलग इलाकों से हर दिन लोग प्रयागराज जा रहे हैं. श्रद्धालु महाकुंभ में गोता तो लगाएंगे लेकिन उससे पहले ट्रेनों में सफर करना किसी महायुद्ध से कम नहीं है. मंगलवार (11 फरवरी) की सुबह एबीपी न्यूज़ ने पटना जंक्शन से ताजा हालात का जायजा लिया. इस दौरान पटना जंक्शन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों का दर्द छलक पड़ा.
पटना जंक्शन पर पुरुषोत्तम नाम के एक व्यक्ति ने एबीपी न्यूज़ को अपनी मां की तस्वीर दिखाई. कहा, "मेरी मां लापता हो गई है. कुंभ जाने के लिए पिता ट्रेन में चढ़ गए लेकिन भीड़ के कारण मां ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और लापता हो गई. रात एक बजे ऐसा हुआ." इसके बाद से लखीसराय के पुरुषोत्तम अपनी मां को पटना जंक्शन पर खोज रहे हैं.
महाकुंभ जाने के लिए पटना स्टेशन पर कई और भी यात्री पहुंचे थे. इनमें से कुछ ने कहा कि पता नहीं चल पा रहा है कि ट्रेन कब आएगी. वे लोग घंटों से ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. ट्रेन कब आएगी यह सूचना नहीं मिल पा रही है. हर बार अलग-अलग टाइम बताया जा रहा है.
रिजर्वेशन के बावजूद नहीं जा पा रहे लोग
कई यात्रियों ने एक जैसी समस्या बताई. कहा कि हम लोगों के पास टिकट है लेकिन दो-तीन दिन से हम लोग पटना जंक्शन पर हैं. रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं क्योंकि काफी भीड़ है. लोग बिना टिकट लिए स्लीपर और एसी कोच में घुस आते हैं. रोकने वाला कोई नहीं है.
यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन रेलवे के अनुमान से ज्यादा भीड़ उमड़ रही है इसलिए परेशानी हो रही है. बोगियों में चढ़ने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है. लोग एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बोगियों में जाते हैं. भीड़ के कारण रिजर्वेशन वाले यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है.
बता दें कि बुधवार (12 फरवरी) को पूर्णिमा पर कल्पवास और माघ महीना पूरा हो जाएगा. ऐसे में देश भर से श्रद्धालु माघ में संगम स्नान के लिए जाना चाहते हैं. पूर्णिमा तक भीड़ से राहत नहीं मिलेगी. हालात को काबू में रखने के लिए रेल पुलिस और आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर मोर्चा संभाला है.
यह भी पढ़ें- गेट खोल… गेट खोल! कुंभ जाने वाले यात्रियों का नवादा में हंगामा, कंफर्म टिकट वाले भी नहीं चढ़ पाए