आराः कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि कुछ नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन अवधि में शादियों के लिए छूट दी गई है, लेकिन लगातार इसके उल्लंघन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भोजपुर जिले से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारा-बालाओं का ठुमका तो है ही साथ ही तमंचा भी दिख जाएगा.


सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग मास्क तक नहीं पहनते


यह वीडियो सहार प्रखंड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में डांस करने वाली लड़की के हाथ में एक नहीं बल्कि दो तमंचे हैं. दोनों तमंचों को हाथ में लेकर वह एक लड़के के साथ सेल्फी ले रही है. एक और वीडियो चरपोखरी थाना क्षेत्र के मराही टोला का है, जहां बुधवार की रात एक शादी समारोह में नाच हो रहा था. यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था.


गौरतलब हो कि नियमतः शादी के पहले थाने को आवेदन देना है. उसके बाद शादी की जा सकती है. ऐसे में पुलिस दिन में थानों में बैठकर शादियों के आवेदन को सहज रही है लेकिन रात में नियम कानून को ताक पर रख दिए जाते हैं. भोजपुरी गीतों पर ग्रामीण और बराती डांस प्रोग्राम का आनंद ले रहे हैं.


लॉकडाउन उल्लंघन के तहत की जाएगी कार्रवाई


इस दौरान किसी को भी कोरोना का या नाइट कर्फ्यू का ख्याल नहीं है. वहीं, पूरे मामले में पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. जांच सही पाने पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


मुखिया का पावर खत्म होने पर अफसर संभालेंगे कमान, तेजस्वी बोले- वैकल्पिक तौर पर सरकार करे ये काम


बिहारः समस्तीपुर के युवक का हाजीपुर में पेड़ से लटका मिला शव, JCB की मदद से पुलिस ने उतारा