(Source: Poll of Polls)
मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार हुआ मोहम्मद ताहिर, क्या है मामला?
Madhubani News: मोहम्मद ताहिर मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जब्त सामान के साथ उसे बासोपट्टी थाने को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Bihar News: मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) को बड़ी सफलता मिली है. नेपाल से भारत में हो रही तस्करी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को जाली भारतीय एवं नेपाली मुद्रा सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर बीओपी जानकी नगर के पास की गई है.
सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने इस संबंध में रविवार (02 मार्च, 2025) को मीडिया को जानकारी दी. बताया कि शनिवार (01 मार्च, 2025) की शाम के करीब 5:50 बजे के आसपास का मामला है. बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के बीओपी जानकी नगर के समीप और सरिता गाछी के पास भारतीय सीमा के लगभग 20 मीटर अंदर विशेष गश्ती अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
गश्ती के दौरान क्या कुछ हुआ बरामद?
बताया गया कि तलाशी के दौरान शख्स के पास से 13 हजार 800 (100 के कुल 138 नोट) की जाली भारतीय मुद्रा, 6 हजार 500 (500 के कुल 13 नोट) की जाली नेपाली मुद्रा के साथ एक बाइक जब्त की गई. उसका रजिस्ट्रेशन नंबर- BR-32S 3105 है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन जिसमें दो सिम कार्ड लगे थे उसे भी जब्त किया गया है. इसके अलावा चांदी जैसी दिखने वाली दो अंगूठी, हाथ की घड़ी, भारतीय मुद्रा के 770 रुपये और अन्य सामान जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार तस्कर की पहचान 56 वर्षीय मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है. वह मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
बासोपट्टी थाने को सौंपा गया तस्कर
कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया है कि यह कार्रवाई तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है. गिरफ्तार तस्कर और जब्त किए गए सामान को बासोपट्टी थाने को सौंप दिया गया है. जाली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है. विवेक ओझा ने कहा हमारी टीम ने इस ऑपरेशन में असाधारण मुस्तैदी का परिचय दिया है. उन्होंने सभी जवानों को इस सफलता के लिए बधाई दी. कहा, "उम्मीद करता हूं कि वे इसी जोश और समर्पण के साथ भविष्य में भी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे."
यह भी पढ़ें: एक माह पहले हुई थी प्रेमी-प्रेमिका की शादी, अब फंदे से लटका मिला लड़की का शव, बक्सर का मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























