बेतिया: जिले में शनिवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) स्थित थुकहां गांव से पुलिस ने एसएसबी (SSB) के सहयोग से 30 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने तस्कर के पास से गांजा के अलावा एक लग्जरी गाड़ी और दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने बताया कि भंगहा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचरौता एस‌एसबी के सहयोग से यह कार्रवाई की है. इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं, जब्त गांजा की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है.


पचरौता एस‌एसबी के सहयोग से किया गया गिरफ्तार- पुलिस


गांजा तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा गांव निवासी शत्रुध्न भगत के 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है, जिसे 30 किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बेतिया के एसपी डी. अमरकेश ने बताया कि पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर गांजा लेकर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पचरौता एस‌एसबी के सहयोग से छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार गया गया है.


एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया मामला दर्ज- पुलिस


वहीं, भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शनिवार को नेपाल से थुकहां गांव के रास्ते एक तस्कर लग्जरी से गांजा लेकर जा रहा है. एस‌एसबी जवानों के सहयोग से छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अर्जुन कुमार के ऊपर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र से पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: '20 लाख का वादा है, पूरा करेंगे'. रोजगार के मुद्दे पर सीएम नीतीश ने दिखाई दरियादिली, बयान से अभ्यर्थियों में उत्साह