पटना: राजधानी पटना के पॉश इलाके में मंगलवार (6 जून) को मानव खोपड़ी और हड्डियों के अवशेष मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यह सारी चीजें पटना नगर निगम के डस्टबिन में मिलीं. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के पास एक होटल के आगे डस्टबिन से बरामद किया गया है. जब नगर निगम के कर्मी कचरे को डस्टबिन से लेने के लिए पहुंचे तब यह बरामद हुआ. थैले में हड्डियों को देखकर घबरा गए. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

आसपास के लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि इतनी मात्रा में हड्डियां यहां कैसे आ गईं. हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना था कि यह आर्टिफिशियल हड्डियां भी हो सकती हैं. किसी के काम में नहीं आया होगा तो इन हड्डियों को डस्टबिन में डाल दिया गया होगा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बुद्धा कॉलोनी थाने को दी.

जांच के बाद ही कुछ कहना संभव: पुलिस

थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि लोगों की सूचना पर यहां पुलिस पहुंची. एक थैले में खोपड़ी और कुछ मानव हड्डियों के अवशेष पाए गए हैं. हालांकि प्रथम दृष्टया यह हड्डियां काफी पुरानी लग रही हैं या आर्टिफिशियल भी हो सकती हैं, लेकिन अभी इस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि इसे एफएसएल की टीम को भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी पुलिस

वहीं दूसरी ओर से सबसे बड़ी बात है कि इस तरह बोरिंग रोड जैसे चहल-पहल वाले इलाके में इतनी मात्रा में हड्डियों का मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती की बात है. जांच में मानव हड्डियां पाई गईं तो जांच का दायरा बढ़ सकता है. पुलिस ने यह भी बताया है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapse: एक्शन में बिहार सरकार, ब्लैक लिस्ट होगी पुल निर्माण कंपनी, एग्जीक्यूटिव इंजीनयर निलंबित