सीवान: जिले के रहने वाले एक मजदूर शाह आलम का ओमान के मस्कट में फंसे होने का वीडियो सामने आया है. उन्होंने ये वीडियो खुद शेयर करते हुए सरकार और परिजनों से रिहाई की गुहार लगाई है. मजदूर का आरोप है कि किसी एजेंट द्वारा पेंटिंग के काम के लिए उसको ओमान (Oman) के मस्कट (Muscat) भेजा गया था, लेकिन यहां आने के बाद उसे जबरन ईंट-पत्थर ढोना पड़ रहा है. घर जाने की बात करने पर उसके साथ मारपीट की जा रही है. पीड़ित का कहना है कि उसे जबरन बंधक बनाकर यहां रखा गया है. शुक्रवार से ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


नौकरी के नाम पर बनाया है बंधक


मस्कट में फंसे मजदूर की पहचान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बडसरा गांव निवासी स्व. शमसुद्दीन मियां का 50 वर्षीय पुत्र शाह आलम के रूप में हुई है. वीडियो में शाह आलम ने कहा कि उसे ओमान के मस्कट में स्प्रे पेंटर के काम के लिए बुलाया गया था. जब वह वहां पहुंचा तो वहां के ठेकेदार के द्वारा ईंट-पत्थर तथा दीवार तोड़ने के लिए लगा दिया गया. कभी-कभी सीमेंट की बोरी उठाने को कहा जाता है.


पैसे हो गए हैं खत्म वापस आना भारत


मजदूर के पास खाने-पीने के लिए थोड़े से पैसे भी नहीं है. वह भूखे प्यासे वहां फंसा हुआ है. शाह आलम का कहना है कि वहां कभी उससे वेल्डिंग का काम करवाया जाता है तो कभी छत की ढलाई करवाई जाती है. मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. जब पैसा मांगता हूं तो पैसे देने से इंकार कर देता है. जो घर से पैसा लेकर वहां पहुंचा था वही खा रहा और खत्म भी हो गया है. उसने सरकार से वापस उसके देश लाने की गुहार लगाई है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: हथियार के बल पर बैंक में 2.50 लाख की लूट, होमगार्ड का फोड़ा सिर, ग्राहक महिला के गले से छीनी चेन