PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 जून, 2025) को बिहार के सीवान में सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज वाले मौका देख रहे हैं. किसी भी तरह फिर से अपने पुराने कारनामे करने का मौका ढूंढ रहे हैं. बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें इसके लिए वे तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. 

पीएम मोदी ने लोगों से कहा, "मेरे बिहार के प्यारे भाइयों-बहनों, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपको बहुत ही सतर्क रहना है. समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार रहने वाले लोगों को कोसों दूर रखना है."

बिहार में बनेगा मेड इन इंडिया का बड़ा सेंटर'

प्रधानमंत्री ने कहा, "राजद-कांग्रेस विकास विरोधी, निवेश विरोधी है. ये लो गुंडाराज, भ्रष्टाचार के पोशाक रहे हैं. नौजवानों ने जंगलराज के किस्से सुने. जनता देख रही है एनडीए कैसा बिहार बना रहा है. बिहार में मेड इन इंडिया का बड़ा सेंटर बनेगा. बिहार के सामान बाहर जाएंगे."

आगे कहा, "बिहार के लिए मुझे बहुत कुछ करना है. पिछले 11 साल में बिहार में 55 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनीं. डेढ़ करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया. 45,000 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. बिहार के कोने कोने में नए स्टार्टअप सेंटर खुल रहे हैं."

'मोदी आपके लिए काम करता रहेगा'

पीएम ने कहा, "पहले बिहार की आधी से अधिक आबादी बहुत ही अधिक गरीब की श्रेणी में आती थी. अब पौने चार करोड़ साथियों ने खुद को गरीबी से मुक्त किया है. आरजेडी-कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को घर नहीं मिलता था. अनाज बिचौलिए लूट लेते थे. नौकरी बिना घूस सिफारिश की नहीं मिलती थी. मोदी आपके लिए काम करता रहेगा. चैन से बैठने वाला नहीं."

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के नौजवानों के लिए रोजगार के अनगिनत अवसर बनने वाले हैं. 'सबका साथ सबका विकास' के रास्ते पर हम चल रहे हैं, लेकिन लालटेन-पंजे वाले कहते हैं 'परिवार का साथ परिवार का विकास'. लालू पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग बाबा साहेब का अपमान करते हैं. पैरों में बाबा साहेब के पोस्टर रखते हैं. पटना में माफी मांगों के पोस्टर भी लगे. जनता सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में PM मोदी… तेजस्वी यादव ने पूछ दिए कड़े सवाल, सुनकर तमतमा जाएगी BJP!