सीतामढ़ी: बेखौफ बदमाशों ने सीतामढ़ी में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार (6 फरवरी) सुबह की है. अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या की इस घटना को अंजाम और फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर जांच की. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.


गाढ़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला


दरअसल यह पूरा मामला सीतामढ़ी के गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिक चौक का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के इमली बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी निरंजन कामद के पुत्र पवन कामद के रूप में की गई है. बताया जाता है कि पवन कामद बीते चार वर्षों से बेल स्टार कंपनी में बतौर ग्रुप लोन देने का काम करते थे. वह अपने ससुराल से बाइक से रुन्नीसैदपुर स्थित ब्रांच जा रहे थे. इसी दौरान मानिक चौक काली मंदिर के समीप घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने पवन को गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही पवन कामद की मौत हो गई.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. अब तक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.


घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


वहीं घटना के संबंध में मृतक पवन कामद की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि ऑफिस जाने के दौरान उनके पति को गोली मारी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते दिखे. 


यह भी पढ़ें- Begusarai Murder: बेगूसराय में दोस्त की हत्या, सुबह-सुबह फोन कर घर से बुलाया था, फिर मारी गोली