Neha Singh Rathore News: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक गीत के जरिए बिहार की नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर गीत का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कह रही हैं कि उन्होंने बिहार के युवाओं की बेरोजगारी पर एक नया गीत लिखा है, जिसके बोल हैं 'अबही तो बबुआ पेपर लीक हुआ है, अबही तो बबुआ आयोग जिद पर अड़ा है, अबही तो बबुआ आगे हाईकोर्ट पड़ा है, करना होगा प्रदर्शन सारी रात...' अपनी गीत को शेयर करते हुए भोजपुरी गायिका ने सवाल किया है कि 'बोला-बोला नीतीश कुमार बेरोजगारी के कौन जिम्मेदार.'
नेहा सिंह राठौर के वीडियो को बिहार कांग्रेस के 'एक्स' अकाउंट पर भी शेयर किया गया है. इसमें भोजपुरी गायिका के सवाल को रिपीट किया गया है कि 'बोला-बोला नीतीश कुमार बेरोजगारी के कौन जिम्मेदार. पलायन रोको नौकरी दो यात्रा.'
ये पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने इस तरह से सरकार को घेरने के लिए कोई गीत गाया हो. इसके पहले भी वे कई गीत गा चुकी हैं. कभी वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरती हैं तो कभी पीएम मोदी को. कई बार वे ट्रोल भी होती हैं कि कांग्रेस को लेकर कुछ नहीं कहती हैं.
गीत पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
नेहा सिंह राठौर के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. राजेश कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष जदयू जमुई ने लिखा कि लहर भी होगी ललकार भी होगी बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार होगी. बिहार का विकास देखना है तो 2005 से पहले और 2005 के बाद वाला बिहार में कंपेयर करो. समझ में आ जाएगा. यूं कैमरे के आगे पों पों करने से कुछ नहीं होगा.
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर अभी चारा चोर नीतीश का रहता तब तुम नाचते हुए गाती, लेकिन उस पर कुछ नहीं बोलोगी. क्योंकि तुम्हारे ताऊ जी हैं ना बबुआ हो बबुआ."
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को बताया 'खटारा' JDU बोली- '2 बार डिप्टी सीएम बने हैं, उनके...'