Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी को झटका लगा है. पूर्वी चंपारण के ढाका से जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया है. बीते मंगलवार (03 जून, 2025) की शाम ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान के ढाका स्थित आवास पर उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ली.
पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को सम्मानित किया गया. फूलमाला देकर आरजेडी की टोपी पहनाई गई. बता दें कि दोनों सदनों से वक्फ बिल पास होने के बाद मुस्लिम वर्गों में नाराजगी देखी गई थी. उसी दौरान गौहर आलम ने 15 लोगों ने साथ जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. अब जब कुछ महीने में विधानसभा का चुनाव होना है तो वे आरजेडी में शामिल हो गए हैं. देखना होगा कि पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में आरजेडी को कितना फायदा होता है.
'तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय'
आरजेडी की सदस्यता लेने के बाद गौहर आलम ने कहा कि जेडीयू पूर्व में सेक्युलर पार्टी थी. अब जेडीयू बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठ गई है. ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव होना है और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है.
इस मौके पर पूर्व विधायक फैसल रहमान ने बताया कि कई दलों के नौजवान साथी आरजेडी में शामिल हुए हैं. इन लोगों के आने से ऊर्जा बढ़ेगी. लोगों ने ठान लिया है कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. फैसल रहमान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की महत्वपूर्ण 'माई बहिन मान योजना' को घर-घर तक पहुंचाएं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अपना सहयोग दें. दूसरी ओर पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में लोग आरजेडी परिवार में शामिल हुए हैं. ऐसे में पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें- डबल मर्डर से थर्रा उठा आरा, कई थानों की पुलिस पहुंची, अंडे की दुकान पर हुआ विवाद और…