Bihar Crime News: शिवहर पुलिस ने 8 मई की रात सुगीया में सनसनीखेज डकैती कांड का खुलासा कर दिया है. रंजीत कुमार के घर डकैतों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. आखिरकार पुलिस ने डकैत गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डकैत गिरोह का सरगना पूर्वी चम्पारण के पताही थाना क्षेत्र का रहने वाला दरभंगी सहनी है.

दरभंगी सहनी का शिवहर, सीतामढ़ी और पूर्वी चम्पारण में आतंक था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में डकैती और लूट का मुकदमा दर्ज है. डकैत गिरोह के अन्य दो सदस्य हबीब अंसारी और हंसराज सहनी उर्फ निरंजन को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने मिलकर 8 मई की रात सुगीया में रंजीत कुमार के घर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दरभंगी सहनी का आपराधिक इतिहास है. डकैती कांड का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को सफलता मिली. मामले की जांच के लिए तकनीकी साक्ष्य और वैज्ञानिक तरीके अपनाए गए. आखिरकार मुखबिरों की मदद से डकैती कांड में शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा गया. एसपी ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की भी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है.

दिन में साधु का रूप करते थे धारण

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10,000 रुपये कैश, दो सोने की बालियां, पांच चांदी के पायल और चांदी की बिछिया बरामद की हैं. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई. शातिर अपराधी दिन के उजाले में साधु का वेश धारण कर रेकी करते और रात में हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. डकैती कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी से और भी खुलासा होने की उम्मीद है.   

ये भी पढ़ें- छपरा में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, हिंसक झड़प में युवक की मौत, सड़क पर उतरे लोग