Bihar News: शेखपुरा में शुक्रवार को चकंदरा में पत्थर उत्खनन के दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा धंसकर नीचे गिर गया. इस हादसे में पहाड़ के नीचे काम कर रहे तीन कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है. पहाड़ गिरने से पत्थर के मलबे में कई वाहन भी दब गए. इस मामले में कुछ और कामगारों के दबे रहने की आशंका है. पहाड़ का मलबा हटाकर उसके नीचे दबे वाहनों और संभावित कामगारों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे की सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंहा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Continues below advertisement

अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी

राहुल सिंहा ने बताया चकंदरा पहाड़ में पत्थर खनन का कार्य नटराज कंट्रक्शन कर रहा है. हादसे के बाद खनन एजेंसी के मुंशी, मैनेजर सहित सभी कर्मी वहां से फरार हो गए. पहाड़ गिरने से बने हजारों टन पत्थर के मलबे को हटाने के लिए एजेंसी काम कर रही है. मलबा में किसी के दबा होने को लेकर जांच की जा रही है.

Continues below advertisement

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे पत्थर खनन के लिए एक पोकलेन काम कर रहा था और पत्थर लोड करने के लिए दो हाइवा लगे थे. इस दौरान पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में दोनों हाइवा और पोकलेन आ गया. पत्थर खनन का कार्य पहाड़ की सामान्य सतह से 100 फिट नीचे चल रहा था और पहाड़ का मलबा सतह की 50 फीट ऊंचाई से गिरा. स्थानीय लोगों ने मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई है.

(इनपुट: धर्मेंद्र कुमार)

ये भी पढ़ें: Bihar News: बक्सर में पॉकेटमारों ने BJP नेताओं के उड़ाए लाखों रुपये, कैलाशपति मिश्र की जयंती पर पहुंचे थे कई मंत्री