Sharda Sinha Chhath Song: लोकआस्था का महापर्व छठ में कुछ ही दिन बचा है. 28 अक्टूबर के दिन नहाय खाय से इस महापर्व की शुरुआत होगी. इसको लेकर बिहार में हलचल दिखने लगी है. बिहार में लोग छठ की तैयारी में जुट गए हैं. इसके साथ ही लोगों के कानों में छठ के गीत भी गूंजने लगे हैं. सबसे बड़ी बात है कि जब भी छठ के गीतों की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा की आवाज याद आती है. आज भी शारदा सिन्हा के गीतों को लोग बड़े मन से सुनते हैं. इस साल भी शारदा सिन्हा का छठ पर नया गीत आ गया है जिसका बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे.


गुरुवार को ही रिलीज किया गया है गाना


शारदा सिन्हा का ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अपनी धुन डिवोशनल चैनल पर जाकर सुना जा सकता है जिसे बीते गुरुवार को ही रिलीज किया गया है. छठ के इस गीत में बेहतरीन आवाज देने वाली शारदा सिन्हा ने खुद ही गाने को कंपोज भी किया है. गाने के बोल हृदय नारायण झा ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं. वहीं रंजय बावला ने वोकल रिकॉर्ड किया है.



शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर किया शेयर


छठ के इस नए गीत के बारे में शारदा सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर गाने के रिलीज होने से पहले उन्होंने पोस्टर को शेयर भी किया था. पोस्टर शेयर करने के साथ ही शारदा सिन्हा ने लिखा- "अपनी आवाज में फिर इस बार छठी मईया को अर्घ्य देने एक गीत ले कर आई हूं. गाने से जुड़ी टीम को टैग करते हुए लिखा- "आप सब अपना आशीर्वाद जरूर देंगे इन बच्चों को. युवा पीढ़ी प्रेरित हो. संस्कृति सदा दिप्तमान हो. जय छठी मईया."


यह भी देखें- VIDEO: खेसारी लाल यादव ने मंदिर के गेट को लात से मारकर खोला! वीडियो वायरल, विवाद के बाद मांगी माफी