Sharad Yadav Passes Away: वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शोक प्रकट किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. उन्होंने आगे लिखा कि माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई है. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.

गुरुवार की शाम दिल्ली में शरद यादव का निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे 75 साल के थे.

अचेत अवस्था में पहुंचे थे अस्पताल 

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बयान जारी कर कहा कि शरद यादव को अचेत और अनुत्तरदायी अवस्था में फोर्टिस में आपात स्थिति में लाया गया था. जांच करने पर उनकी कोई पल्स या रिकॉर्डेबल ब्लड प्रेशर नहीं था. एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उनका सीपीआर किया गया. सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं किया जा सका और रात 10 बजकर 19 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. 

मधेपुरा सीट से पहुंचे थे लोकसभा

बता दें कि शरद यादव बिहार के मधेपुरा संसदीय सीट पर चुनाव लड़ कर लोकसभा पहुंचे थे, वे यहां से 1996,1999 और 2009 में भी चुने गये. 1999 में शरद ने लालू प्रसाद को करीब 30 हजार वोटों से हराया था. 1998 व 2004 में लालू प्रसाद ने उन्हें हरा दिया था. वहीं, शरद यादव की तबीयत काफी समय से खराब थी. शरद यादव दिल्ली में रह रहे थे. कुछ दिन पहले सरकारी बंगला को लेकर भी सुर्खियों में आ गए थे.

ये भी पढ़ें: 'अज्ञानी शिक्षामंत्री, नीतीश कुमार बने धृतराष्ट्र', रामचरित मानस वाले बयान पर भड़के अश्विनी चौबे, बोले- तुरंत हो इस्तीफा