सीतामढ़ी: जिले में रीगा के रहने वाले एक ही परिवार के सात लोगों की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत होने की सूचना मिली है. घटना जौनपुर हाईवे की है. इस घटना से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा गांव गमगीन हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर परिवार और गांव के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के रीगा स्टेशन चौक निवासी जवाहर ठाकुर और गजाधर ठाकुर के परिवार के नौ लोग शादी के सिलसिले में लड़की देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. इस दौरान शनिवार की रात यह घटना हुई.


कार से जा रहे थे लड़की देखने


बताया गया है कि सीतामढ़ी जिला के रीगा स्टेशन चौक से निवासी जवाहर ठाकुर और गजाधर ठाकुर के परिवार के नौ लोग शादी के सिलसिले में लड़की देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. सभी गाड़ी से जा रहे थे. कहा जा रहा है कि ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में यह दुर्घटना हुई. अब तक इस घटना में सात लोगों की मौत की बात कही जा रही है. वहीं, तीन लोग घायल हैं. फिलहाल मृतक के परिजन और गांव के कुछ लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.


गांव और परिवार में मचा कोहराम


मिली जानकारी के अनुसार रीगा स्टेशन चौक निवासी गजाधर ठाकुर के परिवार के आठ-नौ लोग लड़की देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. परिवार के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, इस बीच, घटना से पीड़ित परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया है. पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.


इस घटना को लेकर जौनपुर के एसपी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि छह की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक बालक की मौत बनारस में इलाज के दौरान हुई है. शेष दो बनारस में इलाजरत हैं.  मृतकों में चार पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर जाने के क्रम में अपराधियों ने किया टारगेट