Sasaram Violence LIVE: सासाराम में फिर हुई बमबाजी, SSB जवानों ने किया फ्लैगमार्च, अब तक 32 गिरफ्तार

Bihar Violence Updates: सासाराम में बम बाजी के बाद SSB के जवानों को को बुलाया गया. जिस मोहल्ले में बमबाजी हुई वहां फ्लैगमार्च कराया जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 03 Apr 2023 12:20 PM

बैकग्राउंड

Sasaram Violence Live: रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में बिहार पुलिस ने अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने...More

अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाइयों को क्या उखाड़ लेंगे वह खुद 2024 में उखाड़कर यहां के लोग उन्हें फेंक देगा बिहार में जंगलराज है इस सवाल पर ललन सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि दिल्ली में देखिए क्या स्थिति है वहां पर क्या है वहां की कानून व्यवस्था किस तरीके से चौपट बिहार में कुछ नहीं मिलने वाला है इनको और राजभवन में आकर रहे 2024 तक राजभवन में डेरा बना ले अमित शाह दिल्ली में देखिए क्या जंगलराज है कि मंगल राज है .