Tejashwi Yadav on Bihar Violence: रामनवमी के बाद से बिहार में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. 30 मार्च को रामनवमी के बाद शनिवार रात को बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में भी हिंसा देखने को मिली. इस हिंसा को लेकर अब बिहार में राजनीति गरमाने लगी है. हिंसा को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई  'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द

बिहार भेजी गईं CAPF की 10 टीमेंवहीं खबर यह भी है कि इस हिंसा को रोकने के लिए सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 10 कंपनियों को बिहार भेजा गया है. इन दस कंपनियों में (जिनमें लगभग 1000 जवान शामिल हैं)  4  टीम सीआरपीएफ की एक टीम आईटीबीपी की और बाकी टीमें सशस्त्र सीमा बल (SSB) की हैं.

रामनवमी जुलूस के बाद बिहार में भड़क उठी थी हिंसावहीं नालंदा के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में 31 मार्च को भड़की हिंसा के बाद इस क्षेत्र में फिर से झड़पें देखने को मिलीं जिसके बाद इस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बिहारशरीफ, नालंदा में स्थिति सामान्य- पुलिसहालांकि राज्य पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कहा कि नालंदा और बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह सामान्य है. वहीं पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी. पुलिस ने कहा कि रामनवमी के एक दिन बाद भी बिहार में तनाव का माहौल है क्योंकि शनिवार को रोहतास और नालंदा में फिर से हिंसा देखने को मिली थी.

बिहारशरीफ हिंसा में एक शख्स की मौत, सासाराम में 6 घायलबता दें कि नालंदा के बिहारशरीफ में कल शाम दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए थे जबकि रोहतास के सासाराम में एक विस्फोट में 6 लोग घायल हुए थे. बता दें कि गुरुवार को इन इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकालने के बाद तनाव का माहौल बन गया था, शुक्रवार दोपहर तक यह तनाव पूरी तरह से संघर्ष में बदल गया और समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला किया.

यह भी पढ़ें:

Prashant Kishor Statement: 'विशेष राज्य दर्जा' को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान, CM नीतीश पर लगाया आरोप