पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर इंडिया गठबंधन एक ही मिशन पर चल रहा है कि कैसे बीजेपी को हराया जा सके. विपक्षी दलों की तीन बैठकों के बाद आज मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में चौथी बैठक हो रही है. आज की बैठक में चर्चा है कि सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर बात हो सकती है. इस बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी और बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने दिल्ली में मीडिया के सवालों के जवाब में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.


'इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण सूत्रधार नीतीश कुमार'


इस सवाल पर इंडिया अलायंस की बैठक है. नीतीश कुमार भी इसमें शामिल होंगे. जिस तरह से देश की राजधानी में पोस्टर लगे हैं क्या लगता है वो चेहरा हो सकते हैं क्या? इस पर संजय कुमार झा ने कहा कि देखिए मैं दो बातें स्पष्ट कर देता हूं. जो इंडिया गठबंधन बना है उसके नीतीश कुमार एक महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं. सबको एक प्लेटफॉर्म पर लाए हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि वो किसी भी चीज के दावेदार नहीं हैं.



संजय कुमार झा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की इच्छा है कि जो इंडिया गठबंधन बना है वो अब जल्दी से जल्दी सीट शेयरिंग पर बात कर ले, क्योंकि अब ज्यादा वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना में जब विपक्षी दलों की पहली बैठक नीतीश कुमार ने की थी तो ऐसे लोग भी साथ आए जो दूसरे के साथ बैठते भी नहीं थे. उन सबको इकट्ठा किया था. उद्देश्य एक ही था कि सब एक मंच पर आएं. नीतीश कुमार सबके पास गए थे. उन्हीं की पहल थी.


इंडिया गठबंधन को देना पड़ेगा चेहरा?


एक और सवाल पर कि जिस तरीके से देश के मौजूदा हालात हैं कि चेहरे के ऊपर ही वोट पड़ रहे हैं तो क्या आपको लगता है कि इंडिया गठबंधन को चेहरा देना पड़ेगा? इस पर संजय झा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चेहरे पर ही वोट पड़ता है. हर चुनाव का अपना तरीका होता है. मीटिंग होगी उसके बाद तय होगा, लेकिन नीतीश कुमार किसी भी पद के लिए सोचकर के नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: 'सच में जीत चाहिए तो नीतीश चाहिए...', दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक, पटना में पोस्टर वार