पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि तिलक-टीका लगाने वाले सारे लोगों को देशद्रोही बताने वाले जगदानंद (Jagdananda) को हिंदुओं से क्षमा मांगनी चाहिए. उनका यह अनर्गल कथन 'भूरा बाल साफ करो' वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बहुचर्तित बयान की याद ताजा करता है और साबित करता है कि 'ए टू जेड' की पार्टी होने का तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का दावा बिल्कुल झूठा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने अपने ताजा संबोधन में यह कह कर आरजेडी-जेडीयू (RJD-JDU) जैसे दलों की बेचैनी बढ़ा दी कि समाज में असमानता रहने तक, यानी अनिश्चित काल तक भारत में आरक्षण व्यवस्था जारी रहेगी.


विपक्ष गैरजिम्मेदार बयानबाजों का जमघट हो गया है- सुशील मोदी 


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरएसएस, बीजेपी और हिंदू धर्म के विरुद्ध जगदानंद का बयान इसी हताशा का परिणाम है, वे संघ को आरक्षण-विरोधी साबित करने में कभी सफल नहीं होंगे. विपक्षी गठबंधन ऐसे गैरजिम्मेदार बयानबाजों का जमघट हो गया है, जिसमें हिंदू धर्म, मोदी सरनेम या गुजरात प्रांत के सभी लोगों को गाली देने की होड़ लगी है. आरजेडी के जगदानंद और कांग्रेस के पवन खेड़ा भी इस होड़ में शामिल हो गए.


'हिम्मत है तो किसी और धर्म के बारे में दो शब्द बोल कर देखें'


बीजेपी नेता ने कहा कि जो लोग विश्व कल्याण की चिंता करने वाले महान सनातन धर्म को तुष्टीकरण की क्षुद्र राजनीति के चलते लांछित करने के लिए इसकी तुलना डेंगू, मलेरिया, कुष्ठ और एचआईवी तक से कर रहे हैं, उनमें यदि हिम्मत हो, तो किसी और धर्म के बारे में दो शब्द बोल कर देखें. परम सहिष्णु सनातन धर्म के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, उदयनिधि स्टालिन से लेकर जगदानंद तक की गालियों का जवाब वोट से देंगे. भगवान कृष्ण ने भी 100 गालियों के बाद किसी का वध किया था.


ये भी पढ़ें: India Name Change Row: जगदानंद सिंह के विवादित बोल, कहा- तिलक लगा कर घूमने वालों ने भारत को कराया गुलाम