पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे पर हमला बोला. सम्राट चौधरी ने कहा कि चोरी-छिपे ये लोग महागठबंधन का विचार माथे में रखते हैं. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इस हैसियत से उन्हें बिहार के लोगों की चिंता करनी पड़ेगी. नीतीश कुमार दिल्ली जाएं या जो अभियान चलाना है चलाएं, लेकिन बिहार के लोगों के कल्याण के लिए काम करना होगा.


सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में दंगा हो रहा है. बिहार में बेरोजगारों पर लाठियां चल रही हैं. लोग गिरफ्तार हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए. वह मुख्यमंत्री हैं. सम्राट ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसा. कहा कि नीतीश कुमार जिनके-जिनके पास जा रहे हैं वो सभी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. यह नीतीश कुमार को बताना पड़ेगा कि वह भ्रष्टाचार से समझौता कर रहे हैं कि राजनीतिक समझौता कर रहे हैं.


बीजेपी नेता ने कहा कि आज हमलोगों ने अभियान चलाया है. कचरा का प्रबंधन कार्य हो रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से वह आग्रह करते हैं कि वह सफाई अभियान के साथ-साथ देश में जो भ्रष्टाचार है उसका भी कचरा समाप्त करने का प्रयास करें.


जीतन राम मांझी और शाह की मुलाकात पर क्या कहा?


आज गुरुवार को जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह से मिलने वाले हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जीतन राम मांझी कुछ मांगों को लेकर जा रहे हैं. अमित शाह उनकी मांगों पर विचार करेंगे. इसमें कहीं दिक्कत नहीं है. इस सवाल पर कि कहीं मांझी एनडीए की तरफ तो नहीं आने वाले हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तो उनको तय करना है. बीजेपी पूर्ण रूप से सक्षम है नीतीश कुमार को 2024 और 2025 में हराएगी. 2025 में पहली बार बीजेपी की सरकार बिहार में बनेगी. भारतीय जनता पार्टी में जो विश्वास रखेगा उसके लिए दरवाजे खुले हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दिल्ली में पहले से हैं नीतीश, अब अमित शाह से मिलने पहुंचे जीतन राम मांझी, यहां समझिए पूरी खबर