Bihar News: बिहार के वैशाली में आयोजित वैशाली महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने बताया कि 2005 से 2020 तक राज्य में पांच लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य पर काम कर रही है. 

Continues below advertisement

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और वैशाली जैसे पवित्र स्थानों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम कर रही है.

‘वैशाली की धरती पवित्र है’वहीं पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने वैशाली महोत्सव को गौरवशाली बताया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की जयंती पर यह आयोजन होना सौभाग्य की बात है. वैशाली की धरती पवित्र है, जहां महावीर तीन बार आए और गौतम बुद्ध ने भी कदम रखे. उन्होंने कहा कि वैशाली का विश्व शांति स्तूप पूरे देश में अपनी खास पहचान रखता है. इस महोत्सव से सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

Continues below advertisement

‘वैशाली के विकास के लिए हर संभव प्रयास होंगे’मंत्री ने वैशाली के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वैशाली के पुष्करणी के विकास के लिए 29 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. इसके लिए उन्होंने उप मुख्यमंत्री को बधाई दी. साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि वैशाली के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. वैशाली महोत्सव में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस आयोजन ने वैशाली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को सामने लाने का काम किया.

महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का ध्यान खींचा. स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इससे वैशाली की शान और बढ़ेगी. यह महोत्सव न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘जब तक कांग्रेस और RJD साथ हैं, तब तक उनका...’, चुनावी माहौल में अशोक चौधरी का बड़ा हमला