Samastipur News: बिहार के अलग-अलग जिलों से इन दिनों पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रहीं हैं. अररिया, मुंगेर और भागलपुर के बाद समस्तीपुर में भी बीते रविवार (16 मार्च, 2025) की रात पुलिस पर हमला हुआ है. पूरा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड स्थित वार्ड नंबर 15 का है. यौन शोषण के एक मामले में जांच के लिए पुलिस पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने हमला कर दिया. हमले में तीन पुलिस जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

Continues below advertisement

बताया जाता है कि सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्त कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप पर हमला किया गया है. राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे. रविवार की रात करीब 8:45 बजे जब ये लोग जांच के लिए पहुंचे थे तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की भी कोशिश की. इसी दौरान उमेश गारा के बेटे गौतम गारा ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. शिकायत से जुड़े दस्तावेज को छीनने का प्रयास किया गया.

हथियार भी छीनने का किया गया प्रयास

Continues below advertisement

इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल अवस्था में जब ये लोग अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर लाठी-डंडों से हमला किया. हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया. इसी बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने उमेश गारा और गौतम गारा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है.

उधर स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दोनों अक्सर त्योहारों और आयोजनों के दौरान भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. उमेश गारा और गौतम गारा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में डायल 112 की टीम पर हमला, सिपाही का फटा सिर ASI और पुलिसकर्मी को लगी चोट, हिरासत में कई ग्रामीण