समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 3 जनवरी को छह साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. उसके शव को ले जाकर पोखर के किनारे फेंक दिया गया था. इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पिता और उसके एक मददगार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार (11 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी.


एएसपी ने बताया कि तीन जनवरी की रात महिला अपने चार बच्चों के साथ घर के अंदर सोई हुई थी. उसका पति भी उसी कमरे में खाट पर सोया था. अचानक महिला की छह साल की बेटी जोर से चिल्लाई तो मां की नींद खुल गई. नींद खुली तो बच्ची महिला के पास नहीं थी. खाट पर बैठ कर रो रही थी और उसका पिता खाट पर ही सोया हुआ था. फिर महिला बेटी को लेकर सो गई. जब छोटा बेटा उठा तो देखा कि बच्ची गायब है. इसके बाद महिला अपने पति से झगड़ा करने लगी. इस पर पति ने मारपीट कर बेहोश कर दिया. सुबह उठकर अपनी पुत्री और पति को महिला ने खोजा लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिला.


पांच जनवरी को घर आया महिला का पति


जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई कि महिला का पति पांच जनवरी को घर आया. उसके बाद फिर महिला ने अपने पति से पुत्री के बारे में पूछा तो उसने कहा कि रेप करने के बाद हत्या कर दी है उसने और छोटुआ के साथ मिलकर बाइक से ले जाकर छबकी पोखर के किनारे फेंक दिया है. पति ने धमकी दी कि यह बात वह किसी को बताई तो उसे भी जान से मार देगा.


पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज


इस मामले में महिला के बयान पर खानपुर थाने में हत्या व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के आरोपित भरत यादव एवं शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित पिता ने घटना को लेकर सारी बातों को स्वीकार कर लिया है. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर घटना से संबंधित चीजों को जब्त किया गया है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर यह क्या बोल गए CM नीतीश के विधायक? JDU के पाला बदलने पर दिया बड़ा बयान