Baby Boy Born on Janmashtami in Vaishali Express Train: समस्तीपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार (26 अगस्त) को एक महिला ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. जन्माष्टमी पर बेटे ने जन्म लिया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिजनों ने कहा कि मेरे कन्हैया आ गए. 

Continues below advertisement

प्रसव पीड़ा होने पर नियंत्रण कक्ष को दी गई सूचना

बताया जाता है कि नई दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलने के बाद आगे बढ़ी ही थी कि कुछ ही देर बाद जनरल बोगी में सवार सहरसा निवासी मो. मेराज की गर्भवती पत्नी मुन्नी खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. ट्रेन में सवार लोगों ने इसकी सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी. 

Continues below advertisement

सूचना मिलने के बाद समस्तीपुर रेल अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक डॉ. रेखा साहू, नर्सिंग स्टाफ रेखा कुमारी, विकास कुमार, ड्रेसर चंदन कुमार सहित आरपीएफ की महिला टीम भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई. जैसे ही ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी वैसे ही उसे अस्पताल ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई. हालांकि अधिक समय नहीं रहने की वजह से चिकित्सक और अन्य टीम ने बोगी को ही कपड़े से घेरकर अंदर ही प्रसव कराया.

समस्तीपुर स्टेशन पर 35 से 40 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

इस दौरान ट्रेन लगभग 35 से 40 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे. चेकअप के बाद दोनों सुरक्षित पाए गए. इस संबंध में डॉ. रेखा साहू ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए रेलवे अस्पताल चलने की सलाह दी गई थी, लेकिन महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोबारा उनकी जांच की गई. कुछ दवा देने के बाद सहरसा के लिए ट्रेन को रवाना किया गया.

महिला ने बताया कि उसके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. पूर्व से उसे एक पुत्र था. दिल्ली के डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा होने में अभी करीब पांच दिन बाद का समय है. इसको लेकर वह सभी अपने घर सहरसा लौट रहे थे. इसी बीच ऐसा हो गया.

यह भी पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण से तेजस्वी यादव की तुलना! RJD विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा- '2025 में मुख्यमंत्री बनाइए और...'