बक्सर: सीएम नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत बक्सर पहुंचे हुए थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफिले को बक्सर रेलवे स्टेशन के पूर्वी इटाढ़ी रेलवे गुमटी के आउटर पर ट्रेन को रोककर पास कराया गया था. अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा कि किसके आदेश पर सीएम के लिए ट्रेन को रोकी गई? इस मामले का भारत सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराएंगे.

रेल क्रॉसिंग को लेकर विवादमुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को 'समाधान यात्रा' के दौरान बक्सर पहुंचे. बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले में ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की. पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं, लौटने के क्रम में पुलिस लाइन में सीएम के लिए हेलीकॉप्टर खड़ी थी जिसको लेकर पूर्वी रेलवे इटाढ़ी गुमटी को क्रॉस करना था, इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को जाने के लिए ट्रेन रोककर काफिला निकाला गया.

'मंदिर को और विकसित किया जायेगा'

वहीं, बाबा बह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में ही इस मंदिर का शिलान्यास किया था. यहां पर जो काम हो रहा है उसे हमलोगों ने देखा है. यहां आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए जो काम जरूरी है वह किया जायेगा. सभी लोगों से विचार विमर्श कर मंदिर के विस्तार को लेकर आगे भी काम किया जायेगा. मंदिर को और विकसित किया जायेगा, इससे यहां आने वाले लोगों को और सुविधा होगी. इस मंदिर में वर्ष 2005 और 2009 में भी आये थे. बाबा बह्मेश्वर नाथ की कृपा से ही हमलोग काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ...