सहरसा: बिहार के सहरसा में मंगलवार को साइकिल से कोचिंग जा रही बीए की छात्रा रास्ते से गायब हो गई. घटना को लेकर आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. इसके बाद सदर थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाया और आवागमन चालू हुआ. बताया गया कि लड़की हर रोज की तरह आज भी कोचिंग निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची. उसकी साइकिल भी रोड किनारे फेंकी मिली.

कोचिंग के लिए निकली थी

छात्रा के चाचा की मानें तो लड़की सुबह तकरीबन 7.30 बजे अपने घर रहुअमनी से पढ़ने सहरसा कोचिंग जा रही थी. काजल कुमारी कोचिंग नहीं पहुंची जिसकी सूचना उनके संचालक द्वारा दी गई. सूचना मिलने के बाद जब खोजबीन की तो पता चला कि रहुआ नहर के पास से रोड के किनारे साइकिल फेंकी दिखी. इसके बाद सदर थाना की पुलिस को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन तकरीबन दो घंटे तक सदर थाना की पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि जबतक मेरी लड़की को बरामद नहीं किया जाएगा तबतक ये जाम नहीं हटेगी.

सड़क किनारे मिली साइकिल

लड़की की मां सुषमा देवी की मानें तो प्रत्येक दिन की तरह बेटी पढ़ने के लिए सहरसा जाती थी और मंगलवार को जब वह कोचिंग नहीं पहुंची तो सूचना मिली. इसके बाद खोजबीन शुरू की तब पता चला कि मेरी बेटी का किसी ने अगवा कर लिया है. वहीं इस घटना को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया था जिसको समझाकर आवागमन को बहाल कर दिया गया है. आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है. बहुत जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा. उधर बेटी के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा है. परिजन जल्द से जल्द बेटी को बरामद करने की गुहार लगा रहे.

यह भी पढ़ें- Bihar: ‘मुझे उम्मीद नहीं कि इनको जरा भी शर्म होगी’, माइक तोड़ने के मुद्दे पर सदन में बोले तेजस्वी- 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोड़ी'