सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में माननीयों के बीच उद्घाटन करने की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में आरजेडी विधायक अरुण यादव ने बुधवार को नगर परिसद क्षेत्र के वार्ड नंबर-14 में रोड का विधिवत उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसी दौरान जब मीडिया ने सवाल किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दा है, तो उन्होंने कहा कि देश में कोई मुद्दा नहीं है. केवल एक ही मुद्दा है कि देश को बेचने वाली पार्टी को भगाना पड़ेगा, जो देश को बेच रही है.
इस सरकार में सब कुछ है महंगा
विधायक जी ने यह भी कहा कि आज आलू खरीदने गया और पूछा क्या रेट है आलू का, तो बताया गया कि 3000 रुपये में 50 किलो ही आलू मिलेगा. इस सरकार में एक ही चीज सस्ता है वो है दाल. बांकी सबकुछ महंगा है. देश में गरीब और समाज विरोधी का सरकार है. इसलिए सब भेदभाव दूर कर लोगों को एक जुट होकर इस सरकार को भगा देना चाहिए.
एम्स निर्माण के संबंध में कही यह बात
वहीं जब मीडिया ने एम्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, " यह मामला चार बार उठा है. पहली बार जब गठबंधन की सरकार थी, तब हमलोग बारह विधायकों ने मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री और विधानसभा के मुखिया को आग्रह किया था और कहा था कि उत्तर बिहार का सहरसा, कोशी है, वह एम्स के लिए सबसे उपयुक्त जगह है और आपको जमीन खोजने की जरूरत नहीं है. अगर आप कागज फैक्टिरी को स्टार्ट नहीं करते हैं तो 100 बिगहा पेपर फैक्ट्री की जमीन और इसके अलावे हमलोग और 100 बिगहा जमीन का व्यवस्था कर देंगे, आप एम्स खोलिए."
आरजेडी विधायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने सुपौल में हुई बैठक में हमें आश्वासन दिए था कि एम्स जो है पहले उत्तर बिहार सहरसा में ही बनाएंगे, वो नहीं बना सका और बीजेपी के चक्कर में पड़कर दरभंगा में बना दिया.